श्योपुर
विजयपुर में शराब के नशे में धुत्त होकर बिजली कंपनी के एक कर्मचारी ने बुधवार रात क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी और खुद बिजली सब स्टेशन के अंदर सो गया। आधी रात तक तो क्षेत्र के लोगों ने बिजली सप्लाई चालू होने का इंतजार किया।
रात करीब 12 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई और फीडर के आपरेटर ने लोगों के काॅल भी रिसीव नहीं किए तो कई लोग बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे तो आपरेटर शराब के नशे में धुत्त होकर सोता हुआ मिला। लोगों ने बड़ी मुश्किलों से उसे नींद से जगाया। इसका एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोर्द गांव के बिजली सब स्टेशन पर बुधवार रात चंदू नाम के कर्मचारी ड्यूटी पर था, लेकिन कर्मचारी ड्यूटी करने की बजाए शाम को ही शराब के नशे में धुत्त होकर सब स्टेशन के अंदर सो गया। नशे में होने की वजह से उसने किसी के काॅल भी रिसीव नहीं किए और बिजली सप्लाई भी ऑन नहीं की। इस वजह से दोर्द सहित आसपास के इलाके के गांवों की बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई और लोग आधी रात तक मच्छरों का और उमस भरी गर्मी से परेशान होते रहे।

More Stories
भागीरथपुरा कांड पर कांग्रेस की न्याय यात्रा, इंदौर में दिग्विजय सिंह ने उठाई न्यायिक जांच की मांग
तेज रफ्तार बनी काल: छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत
युवा दिवस पर सुबह 9 बजे से मॉडल स्कूल में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार