सात विकेट गिरे, फिर भी भारत का दमदार प्रदर्शन; तीसरे वनडे में 300+ स्कोर

नई दिल्ली  
यूथ ओडीआई सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार को बेनोनी में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। भारत को वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लगा। वैभव 74 गेंद में 127 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए। वैभव और आरोन के बीच पहले विकेट के लिए 154 गेंद में 227 रन की साझेदारी हुई। आरोन जॉर्ज 106 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए। वेदांत 43 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। हरवंश रन आउट हुए। अभिज्ञान कुंडू ने 20 गेंद में 21 रन बनाए। कनिष्क 10 और एम्ब्रिश 8 रन बनाकर आउट हुए।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी चुनी है। युवा वनडे सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं, पहले मैच में भारत ने अफ्रीका को 25 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी के नेतृत्व वाली टीम ने 8 विकेट से दमदार जीत हासिल की।

भारत ने गंवाए सात विकेट
भारत ने 44वें ओवर तक सात विकेट गंवा दिए हैं। कनिष्क 10 और एम्ब्रिश 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अभिज्ञान कुंडू सस्ते में लौटे पवेलियन
बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 20 गेंद में 21 रन का योगदान दिया।

वेदांत और हरवंश लौटे पवेलियन
वेदांत और हरवंश पवेलियन लौट गए हैं। वेदांत ने 43 गेंद में 34 रन की पारी खेली, जबकि हरवंश दो के निजी स्कोर पर रन आउट हुए।