बालोद
जिले से चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. दल्लीराजहरा से डौंडीलौहारा के मड़ई मेला देखने पहुंचे कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोगों पर चाकू से हमला हो गया. घायलों को गले और सिर पर गंभीर चोट आई है, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा से 6 युवक मड़ई मेला देखने के लिए सोमवार को डौंडीलोहारा गए हुए थे. इस दौरान युवकों की दूसरे गुट से किसी बात पर बहस हो गई. अचानक भरे मेले में आरोपियों ने युवकों पर चाकू से वार कर दिया. हमले में दल्लीराजहरा के वार्ड 16 पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और एक अन्य घायल हो गया. उन्हें पेट, गले और सिर पर गंभीर चोट आई है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं चाकूबाजी की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

More Stories
छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना, अगले 5 दिनों में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी
फसल गिरदावरी में कोताही, पटवारी निलंबित—कलेक्टर ने लिया कड़ा कदम
अंबेडकर अस्पताल में छाती के दुर्लभ कैंसर का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने रचा इतिहास