
भोपाल
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अंतर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौक़े पर पहुँचकर निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी संभागों में मिलाकर लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़कों को कवर किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा ठेकेदारों को सड़क सुधार कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
निरीक्षण उपरांत, अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है। यह कदम सड़कों की गुणवत्ता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विजन@2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हुआ एम.ओ.यू.
प्रदेश के गाइड्स ने हैरिटेज वॉक में धरोहरों से जाना भोपाल का गौरवशाली इतिहास
कलेक्टर नेहा ने मारव्या पत्रकारों के बिना अनुमति कलेक्ट्रेट में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, अब लिया यू-टर्न