
भोपाल
मध्य प्रदेश में 9 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही डीओपीटी ने आईएएस अफसर की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पी ए आर) लिखने और जमा करने के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। अब पीएआर का रिव्यू करने वाले अफसर 15 नवंबर की जगह 30 नवंबर तक रिव्यू कर सकेंगे।
पी ए आर स्वीकार करने वाले अधिकारी 31 दिसंबर तक अंतिम रूप से आईएएस अफसर के परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट को स्वीकार करेंगे। पी ए आर अप्रेजल रिपोर्टिंग अथॉरिटी को भी अब 15 सितंबर की बजाय 30 सितंबर तक रिपोर्टिंग करने का मौका मिलेगा। सेल्फ अप्रेजल भरने के लिए समय सीमा 31 मई से 15 जून और फिर 15 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। अब इसमें अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक के उप सचिव धरणेंनद्र जैन ने प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारियों को पी ए आर का स्व मूल्यांकन और प्रत्येक स्तर पर मूल्यांकन करने के लिए निश्चित समय सीमां के अनुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
More Stories
MP में दलित और आदिवासी महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार: तीन साल में 7,418 दुष्कर्म, 338 गैंगरेप के मामले
मध्य प्रदेश के लोग नहीं बना रहे पासपोर्ट, परदेस जाने में सबसे पीछे राज्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में करेंगे सहभागिता