
जयपुर
राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सवाई माधोपुर में कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्यप्रदेश का संपर्क कट गया है। कल शाम से यहां हो रही भारी बारिश के चलते आज बोड़ल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है। मंगलवार देर रात से शहर में हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सड़कों पर गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गईं। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। भारी बारिश से कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर और धौलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कोटा बैराज और कालीसिंध से छोड़े जा रहे पानी से निचले इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं।
सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड में 25 से ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कोटा बैराज से 3 लाख और कालीसिंध से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा चंबल और बनास से प्रभावित होने का खतरा सेंवती खुर्द, पाली, धर्मपुरी, मीना खेड़ी, बौहना, सोनकच्छ, नरोड़ा, अनियाला, बड़वास, सेंवती कलां, बागौरा, मदपुरी, बिंजारी, खिरखड़ी, अजीतपुरा, धीरौली, नरवला, जयलालपुरा, निचला क्यारदा, तालड़ा, डूंगरी, सांवटा, नायपुर, बरनावदा, अक्षयगढ़, पिलेंडी, खटकड़ आदि गांव शामिल हैं।
सवाई माधोपुर में हुई तेज बारिश का असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। पटरियां डूब गई हैं। इस दौरान गाड़ी संख्या 22674 को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने में 20 मिनट लगे। गाड़ी संख्या 12979, 14814, 12059 को स्टेशन से बाहर आउटर पर रोके रखा गया। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संभावित जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
करौली में भी चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां खतरे का स्तर 165 मीटर है, जबकि वर्तमान में चंबल 166.4 मीटर के स्तर पर बह रही है। आस-पास के गांवों में पानी जाने से संपर्क पूरी तरह कट चुका है।
जयपुर में सुबह से तेज बारिश
राजधानी जयपुर में आज सुबह 5 बजे से बारिश का दौर जारी है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बरसात तेज हुई। करीब 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। सोमवार को यहां हुई भारी बारिश के चलते सड़कों की हालत पहले ही खराब हो चुकी है। अब जल भराव और टूटी सड़कों के चलते लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
PWD इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI ने 1.60 करोड़ की नकदी की बरामद
स्कूल वैन में घुसा कैंटर, दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मौत, पांच घायल
यूपी पावर चेयर पर सस्पेंस बरकरार, मनोज सिंह vs नया चेहरा – कौन मारेगा बाजी?