मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
फिट इंडिया एंड सेव एनवायरनमेंट अभियान के अंतर्गत सतीश द्विवेदी ने 51 किलोमीटर साइकलिंग की गई, साइकिलिंग मनेंद्रगढ़ से बरबसपुर एवं वापस मनेंद्रगढ़ आकर समापन किया गया।
सतीश द्विवेदी ने साइकिलिंग के दौरान पन्नी ,पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया तथा पन्नी, पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया, वही इनका उपयोग न करने की सलाह दी।

More Stories
बीजापुर में विकास की दस्तकः धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के सात गांवों में पहली बार लगा मेगा हेल्थ कैंप
धूमधाम से संपन्न हुआ राज उत्सव का समापन
श्रद्धा और सौंदर्य का संगम – सिरौली मेला की गाथा