
संभल
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने एक अनोखी पहल की है। वह स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं और साथ ही खेतों में जाकर फसल काटते हैं। उनका उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार करना और किसानों की समस्याओं को समझना है।
हाल ही में, डीएम साहब ने बेहजोई ब्लॉक के ग्राम खजरा खाकम स्कूल का निरीक्षण किया और वहां पर बच्चों को क्लास भी ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद, उन्होंने किसानों से मुलाकात कर धान की फसल काटी और फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
डीएम राजेंद्र पेंसिया का यह कदम किसानों और बच्चों के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि त्रिकोणीय आकृति में खेत की कटाई करके फसल उत्पादकता का औसत निकाला जाता है, जिसे शासन को भेजा जाता है।
More Stories
योगी सरकार पिछले आठ वर्षों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए-नए अवसर प्रदान कर रही है
यूपी के औरैया के एक गेस्ट हाउस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दूल्हा बताने के बाद भी दो-दो गलतियां कर बैठा
‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत शादी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर, अब 51 हजार की जगह मिलेंगे इतने रुपये