हैदराबाद
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बुरी तरह फैंस की भीड़ में फंस गई थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ भी हैदराबाद में ऐसी ही घटना हुई है. सामंथा हैदराबाद में एक साड़ी स्टोर के उद्घाटन पर गई थीं. इस इवेंट में पहुंचते ही वो बुरी तरह फैंस की भीड़ के बीच फंस गई थी. जिसके बाद पुलिस और बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाया है.
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु के भीड़ में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भीड़ में मौजूद लोग एक्ट्रेस के करीब आना चाह रहे थे. इस भीड़ को देखकर एक्ट्रेस काफी सहम गई थीं. लेकिन पुलिस और बॉडीगार्ड की मदद से वो गाड़ी तक पहुंच गईं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सामंथा रुथ प्रभु को पिछले साल एक वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में देखा गया था. इस सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी नजर आए थे. वहीं, अब वो जल्द ही वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ कर रही हैं.
सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को की शादी
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने आज यानी 1 दिसंबर को डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 5 फोटोज शेयर किया था. फोटोज में उनको रेड साड़ी पहने देखा जा सकता है, वहीं, एक में राज उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं.

More Stories
अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ का टीजर रिलीज, आखिरी हिस्सा का इंतजार जल्द खत्म होगा
विजय सलगांवकर की वापसी: अजय देवगन की दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट हुई तय
बॉलीवुड के 6 सबसे बड़े विवाद, दीपिका से सैफ तक इन सितारों ने मचाया बवाल