
रायपुर
राजधानी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आधी रात में एक मकान पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबिश दी और धर्मांतरण कराने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके का है.
बजरंग दल ने भुनेश्वर यादव के मकान में प्रार्थना सभा के जरिए करीब 70 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
इस मामले को लेकर गुढियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे के भुनेश्वर यादव नामक युवक के घर में बवाल चल रहा था. बजरंग दल धर्मांतरण को लेकर भारी विरोध कर रहा था. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
More Stories
आंगनबाड़ियों की व्यवस्था और कुपोषण उन्मूलन पर ध्यान दें अधिकारी: मंत्री श्रीमती राजवाड़े
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने दंतेवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी, सखी सेंटर, बाल सम्प्रेषण गृह और नारी निकेतन केन्द्रों का किया निरीक्षण
भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ