अजमेर.
प्रदेश के केकड़ी जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जिले के धुंवालिया के पास डाई नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव के कारण एक कंटेनर बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया। हादसे के बाद हरकत में आए प्रशासन ने रपट पर कंटीली झाड़ियां डालकर रास्ते को बंद किया।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी एक ट्रक पानी के तेज बहाव में फंसा था, जिसे कड़ी मशक्कत से निकाला गया था। बावजूद इसके प्रशासन ने समय रहते रास्ता बंद नहीं किया, जिसके कारण वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव से वाहन निकालने का प्रयास करते रहते हैं और इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनर चालक को रपट पर कंटेनर नहीं चलाने के लिए भी चेतावनी दी थी मगर कंटेनर चालक ने किसी की नहीं सुनी और वह रपट पर कंटेनर को आगे की ओर ले गया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण कंटेनर बारिश के पानी में बहने लगा। हादसा होते देख ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ तुरंत ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ