आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं

नई दिल्ली
आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं। इसकी आधिकारिक सूचना जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों की ओर दी जा जसकी है। राजस्थान बोर्ड पहले कक्षा 12, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित करेगा। वैसे तो राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार संभव है कि 12वीं साइंस व कॉमर्स के नतीजे एक दिन और दूसरे दिन 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित किए जाएं। छात्रों को सलाह है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें। बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ही भरोसा करें। आरबीएसई 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम राजस्थान रिजल्ट की वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा रिजल्ट घोषित होने के बाद livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

चुनाव के कारण हो रही देरी!
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के घोषणा में देरी का कारण लोकसभा चुनाव भी हैं। माना जा रहा है कि बहुत से अधिकारियों व शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है जिसके चलते रिजल्ट तैयार करने में देरी हुई है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्द राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी होंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी और राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा ( RBSE 10th Result 2024 ) में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी कुल करीब 18 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है।