
अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के लिए ठोकी दावेदारी रामखेलावन राठौर,धर्मेंद्र सोनी ने
क्या होगा ओबीसी का जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष ?
अनूपपुर
इन दोनों मध्य प्रदेश नहीं कई राज्यों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बदलने की जन चर्चा व्याप्त है! जिसमें यह भी माना जा रहा है ! कि जिला कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष के लिए चयन किया जा रहा है? जिसमें कई नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे गए हैं ? जिसमें अनूपपुर मध्य प्रदेश के पिछड़ी क्षेत्र में शुमार होता है! यह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का बॉर्डर का जिला माना जाता है! अनूपपुर जिले में कांग्रेस के कोतमा,अनूपपुर क्षेत्र में विधायक लंबे अरसे तक रहे हैं? और कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था! इन दिनों जिला अध्यक्ष को लेकर राजकुमारी हो रही है ! जिसमें कांग्रेस पार्टी को इनके लिए भी विचार करना चाहिए? क्योंकि कांग्रेस पार्टी के लिए का हमेशा अंगद के पैर की तरह कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं!
अब अनूपपुर जिले के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के लिए जन चर्चा व्याप्त है ऐसा माना जा रहा है। कि जल्द ही कांग्रेस कमेटी एक सूची जारी करने वाली है । जिसमें जिला अध्यक्षों का नाम होगा। देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी किन्हे अनूपपुर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनती है ? मगर कांग्रेस पार्टी को यह सोचना होगा कि अनूपपुर जिले से कभी भी जिला अध्यक्ष नहीं चुना गया?अगर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिले का जिला अध्यक्ष अनूपपुर से सुनती है तो इसका फायदा कांग्रेस को आने वाले समय पर मिल सकता है? अगर इन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करती है तो पार्टी भी मजबूत हो सकता है? जन चर्चा व्याप्त है।योग्य मिलनसार,जुझारू,मिलनसार, रामखेलावन राठौर (अधिवक्ता) पिता श्री ऐतू प्रसाद राठौर का जन्म 7/5/1974 अनूपपुर में हुआ और यह अपने मिलन और जुझारू कर्मठ तथा योग व्यक्तित्व के धनी ने अपनी पहचान बनाई अनूपपुर नहीं पूरे जिले में अपनी पहचान स्थापित की और आज भी इनकी पहचान अधिवक्ता के रूप में देखी जा रही है
राजनैतिक कार्यकाल
वर्ष 2002से वर्ष 2007तक वार्ड नंबर 1 नगर पालिका अनूपपुर में पार्षद रहे हैं। तथा कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहते हुए अपनी छवि स्थापित कर अपनी धर्मपत्नी को वर्ष 2008से वर्ष 2013तक श्रीमती इंद्रवती राठौर वार्ड 1 से पार्षद बनाया है। इतना ही नहीं रामखेलावन राठौर की सक्रियता और लगन को देखते हुए एक बार फिर वर्ष 2013से वर्ष 2018 तक अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अनूपपुर वर्ष 2019 से वर्ष 2020तक प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अनूपपुर मैं रहे हैं! जन-जन का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है।
संगठन में दायित्व
कांग्रेस पार्टी के जिला
कार्यकारिणी में भी इन्हें दायित्व रहा है।जिसमें वर्ष 2000से2004तक वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 1 नगर पालिका परिषद अनूपपुर वर्ष 2005 से वर्ष 2008तक दायित्व का निर्वहन करते रहे हैं! साथ ही ब्लाक समन्वयक सेवा दल ब्लाक जैतहरी के दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन किया है!
जिला कार्यकारिणी में भी रहा स्थान वर्ष 2008से वर्ष 2013 तक पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष जिला अनूपपुर,वर्ष 2014से वर्ष 2018तक,जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस जिला अनूपपुर वर्ष 2023-24 से वर्तमान तक जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर रहते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा सकरी रूप से काम करते रहे हैं? अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के लिए जन चर्चा व्याप्त है अगर पार्टी इन्हें दाएं तो देती है तो पार्टी अवश्य मजबूत होगी?
धर्मेंद्र सोनी ने भी की ठोक दी ताल
नाम धर्मेंद्र कुमार सोनी
पिता श्री केदार प्रसाद सोनी
उम्र 40 वर्ष पता वार्ड नंबर 11 PWD ऑफिस के पीछे बस्ती रोड अनूपपुर जिला अनूपपुर शिक्षा Msc(zoo logy),B.ed.,LL.B.,LL.M. व्यवसाय एडवोकेट (जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर)वर्तमान पद जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस जिला अनूपपुर पूर्व कालीन पद वर्ष 2004-2006 तक nsui जिलामंत्री वर्ष 2007-2010 तक nsui प्रदेश सचिव वर्ष 2011-2014 तक युवा कांग्रेस जिलामहासचिव वर्ष 2015-2018 तक युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वर्ष 2018-2020 तक कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस वर्ष 2021-2023 तक प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस वर्ष 2023-2025 वर्तमान वर्ष तक किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विगत 20 वर्षों से सक्रिय तेज तर्रार ओजस्वी वक्ता के रूप में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ उग्र जन आंदोलन में अपनी महती भागीदारी निभाकर युवाओं के लिए आदर्श रहे है।सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर कई बार गिरफ्तारी दिया है, कई बार इनके विरुद्ध राजनैतिक मामला कायम किया गया। तेज तर्रार युवा नेतृत्व क्षमता के कारण युवाओं के चहेते रहे है। अनूपपुर जिले की कांग्रेस की राजनीति इनके इर्द गिर्द रहती है।पिछले 20 वर्षों से जिले के सत्ताधारी पार्टी के लिए युवा नेता एड.धर्मेंद्र सोनी परेशानी का विषय बने हुए है। पिछड़े वर्ग से होने के कारण जिले की राजनीति में अहम रोल निभाते है।
More Stories
इंदौर मेट्रो को सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से के लिए सिक्युरिटी क्लीयरेंस मिल गया
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को ईसागढ़ के आनंदपुर धाम आयेंगे
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 15.33 लाख किसानों ने कराया पंजीयन : खाद्य मंत्री राजपूत