मुंबई
मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिससे रजनीकांत बुरी तरह टूट गए हैं। श्रीनिवासन, रजनीकांत के करीबी दोस्त थे और दोनों का गहरा रिश्ता था। श्रीनिवासन लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और अस्पताल में भर्ती थे। दोस्त के निधन की खबर सुनकर रजनीकांत को गहरा सदमा लगा। उन्होंने श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।
रजनीकांत दोस्त के निधन से भावुक
रजनीकांत ने कहा कि श्रीनिवासन एक महान एक्टर और एक बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने एक वॉइस मैसेज में कहा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि मेरा अच्छे दोस्त श्रीनिवासन अब नहीं रहे। वह फिल्म इंस्टीट्यूट में मेरे साथ पढ़ते थे। एक कमाल के एक्टर और एक बहुत अच्छे इंसान। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
साथ पढ़े थे रजनीकांत और श्रीनिवासन, स्ट्रगल के दिनों में सहारा
मालूम हो कि श्रीनिवासन एमजीआर फिल्म एंड टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पढ़े। इसमें रजनीकांत उनके सीनियर थे। दोनों का रिश्ता स्ट्रगल के दिनों से था। श्रीनिवासन ने खुद एक वाकया एक इंटरव्यू में बताया था, जिसने रजनीकांत को रुला दिया था। उसी की वजह से श्रीनिवासन ने रुला दिया था। इसकी वजह से रजनीकांत, श्रीनिवासन की एक फिल्म में काम करने को मजबूर हो गए थे और वह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। उस फिल्म का नाम था Kadha Parayumbol.
जब श्रीनिवासन से लिपट गए रजनीकांत, कहा- तुमने मुझे रुला दिया
श्रीनिवासन ने 2008 में 'रेडिफ' को बताया था, 'मैं उस समय मुंबई में था और फिल्म खत्म होने के ठीक बाद ही प्रीव्यू थिएटर पहुंच पाया। प्रोड्यूसर ने रजनीकांत को बताया था कि मैं वहां मौजूद रहूँगा। फिल्म खत्म होने पर मैंने उन्हें थिएटर से बाहर निकलते देखा। उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। वो (रजनीकांत) मुझे ढूंढ रहे थे। वो इतने भावुक थे कि उन्होंने मुझे काफी देर तक गले लगाया। थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा-तुमने मुझे रुला दिया।'
ममूटी से लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दी श्रद्धांजलि
रजनीकांत के अलावा ममूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान समेत साउथ फिल्मों के कई सितारों ने श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'महान राइटर, डायरेक्टर और एक्टर को अलविदा। आपने जो हमें हंसाया और जो विचार दिए, उनके लिए धन्यवाद।'
श्रीनिवासन का करियर
बताया जा रहा है कि श्रीनिवासन का कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उनके जाने से जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है, वहीं परिवार भी सदमे में है। श्रीनिवासन ने अपने 48 साल लंबे करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, और अपनी एक्टिंग से सबको मुरीद बना लिया था। वह एक्टर ही नहीं, बल्कि स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, और मोहनलाल और प्रियदर्शन के करियर में अहम रोल निभाया।

More Stories
29 साल बाद अक्षय खन्ना और सनी देओल की जोड़ी फिर साथ, फैंस में उत्साह
दूसरी बार पिता बने B Praak, बेटे के जन्म को बताया आध्यात्मिक पुनर्जन्म
41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से तीन साल का अंतर