दौसा.
चांवडेडा गांव में तालाब में नहाने उतरे 3 छात्रों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई दोनों ही मृतक तैरना नहीं आने के बावजूद पानी में उतरे थे। उधर तालाब में नहा रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर पास में खेत में काम रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर तैराकों की सहायता से बच्चों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने छात्रों को फर्स्ट एड देने का प्रयास कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे।
इधर पानी में छात्रों के डूबने की सूचना पर सदर थाना पुलिस सूचना मिलने के करीब एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची तब तक परिजन बच्चों लेकर जिला अस्पताल पहुंचे चुके थे। अस्पताल में डॉक्टर ने छात्रों की जांच में कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी सोहनलाल बताया कि मृतक कान्हा मीणा आठवीं का स्टूडेंट था और परिवार एकलौता बेटा था, जबकि मृतक मगन सिंह सातवीं कक्षा का स्टूडेंट था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

More Stories
UP Police में बड़ा भूचाल! 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी रडार पर, लखनऊ की रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट
MCD में करप्शन पर CBI का बड़ा प्रहार! जूनियर इंजीनियर 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
अस्पतालों की फायर सेफ्टी को मिलेगा मजबूती का कवच, सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 नए पदों को दी मंजूरी