सिरोही.
सरूपगंज थानांतर्गत भिलावा मोड़ पर सोमवार सवेरे बच्चों को ले जा रही दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस गड्ढे में गिर गई। इसमें बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद सरूपगंज पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल लक्ष्मणराम अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक को को सरूपगंज अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल की ये बस रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। भिलावा मोड़ के समीप आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसे देखते हुए बस चालक ने बचने का प्रयास किया। इस दौरान बस पीछे से टकराते हुए रोड के समीप गड्ढे में उतर गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से चालक घायल हो गया। इसके बाद उसे सरूपगंज अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। दुर्घटना के समय बस में 30 बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

More Stories
मुख्यमंत्री ने कहा: आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत से ही यूपी बनेगा आत्मनिर्भर, उत्सव भवन का उपयोग बिना भेदभाव के हो
जीरो पावर्टी की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, योगी सरकार का मॉडल ले रहा आकार
राजस्व के सभी मामलों का मेरिट के आधार पर हो निस्तारणः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ