राजस्थान-टोंक के उनियारा थप्पड़ कांड में नरेश मीणा को पूछताछ के लिए लाई पुलिस, सुरक्षा कड़े के इंतजाम

टोंक.

टोंक जिले के समरावता में हुए थप्पड़ कांड को लेकर चर्चित नरेश मीना से कोतवाली पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। उन्हें जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत उनियारा पुलिस द्वारा थाने लाया गया। मामले में उनियारा सीओ रघुवीर सिंह भाटी द्वारा पूछताछ की जा रही है।कोतवाली थाने में पुलिस का कड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया है।

देर रात नरेश मीणा का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। इस दौरान नगरफोर्ट थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में भी उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता मतदान केंद्र पर नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद गांव में भारी उपद्रव हुआ था और पुलिस ने नरेश मीना को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक नरेश मीणा को आज देवली के अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया जा सकता है। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाने की संभावना है। नरेश मीणा के खिलाफ नगरफोर्ट थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।