अलवर.
अलवर के अकबरपुर थाना अंतर्गत सिलीसेढ़ तिराहे के समीप सब्जी से भरी पिकअप ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। अकबरपुर के साहोड़ी गांव का निवासी 45 वर्षीय महमूद्दीन घर का सामान लेने के लिए तिराहे पर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही सब्जी से भरी एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
हदसे में गंभीर रूप से घायल महमूद्दीन को उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए दूसरी जगह रैफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से भी उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। इसके बाद जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना बीती शाम 6:00 बजे की बताई गई है। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनका विवाह हो चुका है। अकबरपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि