झुंझुनू.
ऑपरेशन ब्लैक थंडर अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम ने झुंझुनू शहर में जम-जम अस्पताल पर कार्रवाई की। झुंझुनू शहर के दीनदयाल नगर में जमजम नाम से एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम निरीक्षण करने गई।
जांच की गई तो सामने आया कि अस्पताल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चलाया जा रहा है। मौके पर एक बीएससी नर्सिंग कर्मी और एएनएम मिला, जो अस्पताल को चला रहे थे। टीम ने उपकरण और कागजात जब्त किए। औषधि नियंत्रण की ओर से मेडिकल की दवाइयां को सीज किया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर रही। बीएससी नर्सिंग कर्मी एएनएम और संचालक को साथ ले गई।

More Stories
संगरिया में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध तेज, किसानों ने टोल प्लाजा पर दिया धरना
यूपी में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की नई पहल, ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ और ‘राहवीर’ योजनाओं का विस्तार
पुलिस पर हमला करना पड़ा भारी: सादुलशहर में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार