
जोधपुर.
पाल रोड स्थित अमृत नगर में रहने वाली एक युवती से शातिरों ने टेलीग्राम टास्क पर गूगल रिव्यू के नाम पर ठगी करते हुए 6.11 लाख रुपये ऐंठ लिए। शुरुआत में कुछ मुनाफा देते रहे फिर खाते में टास्क के नाम पर रकम डलवाते रहे। अब फोन बंद करने के साथ खाता फ्रीज कर दिया। पीड़िता ने देवनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।
अमृत नगर पाल रोड स्थित शंखेश्वर रेजीडेंसी में रहने वाली हर्षा गांग पुत्री अनिल कुमार गांग की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि दो जून को उसकी माताजी के पास में किसी शख्स का फोन आया और वर्क फ्रॉम होम की जानकारी दी। अगले दिन उसके मोबाइल फोन पर वाट्सएप चैट के माध्यम से टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाने के साथ दस रुपये में खाता खुलवाया गया। उसे 18 टास्क पूरे करने के लिए कहा गया। पहले दो-तीन तक तो उसे मुनाफा मिलता रहा और उसे क्रेडिट ऑन लाइन नजर आता था। बाद में शातिरों ने उसे अपने टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ा, जिसमें चार पांच सदस्य ही थे। वे उसे टास्क पूरा करने के साथ कभी तीन हजार तो कभी अन्य रकम डलवाते रहे। इस तरह टास्क की पूर्णता और रकम वापसी के लिए उस पर रुपये डालने का दबाव बनाया गया। उसने अपने तीन बैंक एकाउंट से शातिरों के खाते में 6 लाख 11 हजार 320 रुपये डाल दिए। बाद में बदमाशों ने रुपये खाता फ्रीज कर डाला। इस तरह उसे छह लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई। देवनगर पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
More Stories
BMW हादसे का दर्दनाक मंजर: स्ट्रेचर पर पत्नी, बगल में पति का शव, नवजोत सिंह को आखिरी विदाई
निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाये रखने के साथ समावेशी पंजीकरण सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्यमंत्री का निर्देश, त्योहारों से पहले सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएं