झुंझनू.
दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में 21 जुलाई को आयोजित MISS and MR. INDIA UNIVERSE प्रतियोगिता में 1st रनर अप का खिताब जीतकर झुंझनू की बेटी ने दिल्ली एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के आयोजक विहान कश्यप थे और ज्यूरी में सेलिब्रिटी जज महक चहल शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी राजपूत रहीं, द्वितीय स्थान पर अदिति एस. दुबे और तृतीय स्थान पर जैनवी रहीं।
अदिति की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एसएस मोदी विद्या विहार झुंझनू से पूरी की है। अभी वे एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। हमें गर्व है कि पढ़ाई के साथ-साथ अदिति ने दिल्ली और राजस्थान का नाम रोशन किया है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अदिति वर्तमान में राजस्थान में निवासरत हैं। प्रतियोगिता में भी अदिति ने राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति को रिप्रेजेंट किया है। अदिति का कहना है कि वह आगे भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी।

More Stories
वायु प्रदूषण पर LG का केजरीवाल पर हमला, चिट्ठी में कहा– आपकी नीतियों से दिल्ली आपदा की गिरफ्त में
उन्नाव रेप केस में बड़ा मोड़: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत, उम्रकैद की सजा पर रोक
इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाना होगा: योगी आदित्यनाथ