जयपुर.
जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में बीती रात एक झगड़े के बाद 36 वर्षीय युवक दिनेश स्वामी की मौत हो गई। स्वामी बस्ती निवासी दिनेश स्वामी अपने साथी जितेंद्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे था, तभी आजाद कॉलोनी में उसकी स्कूटी की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई। टक्कर के बाद ई-रिक्शा में सवार तीन युवकों और दिनेश के बीच मारपीट हो गई।
इस घटना के बाद दिनेश स्वामी अपने घर पहुंचा लेकिन वहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में बीती रात एक झगड़े के बाद 36 वर्षीय युवक दिनेश स्वामी की मौत हो गई।

More Stories
चीन जैसा मॉडल अपनाएगी दिल्ली? धुंध और स्मॉग खत्म करने की बड़ी योजना तैयार
IAS परी बिश्नोई का प्रेरक सफर: UPSC की असफलता के बाद घटाया 45 किलो वजन, जानें उनके 3 टॉप टिप्स
काशी में देव दीपावली की दिव्य रौनक: CM योगी ने जलाया पहला दीप, घाटों पर सजे 25 लाख दीप