झुंझुनूं.
झुंझुनूं के चनाना कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है। कस्बे में फिल्मी स्टाइल में दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने परिवार के लोगों के आंखों में मिर्च डाल मारपीट करते हुए विवाहिता का अपहरण कर लिया। बता दें कि अपहरण की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ नकाबपोश लोग हाथों में लाठी लिए घर के अंदर घुसे और फिर विवाहिता का अपहरण कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि रात को चनाना चौकी और सुल्ताना थाने में पुलिस से मदद मांगी पर पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। जानकारी के अनुसार, सुल्ताना थाना इलाके के चनाना गांव निवासी जितेंद्र कुमार की नागौर की मोनिका कंवर से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों ने अप्रैल महीने में हिसार में प्रेम विवाह कर लिया और राजस्थान हाईकोर्ट से संरक्षण को लेकर याचिका दायर करते हुए संरक्षण प्राप्त का आदेश पारित करवाया। इसके बाद जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी मोनिका के साथ रह रहा था। रात को मोनिका के परिजन दो गाड़ियों में सवार होकर आए और जितेंद्र कुमार के परिजनों से मारपीट करते हुए मोनिका कंवर को गाड़ी में डालकर ले गए। पीड़ित परिवार ने चनाना चौकी और सुल्ताना थाने में सुनवाई नहीं होने पर एसपी के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई है। सुल्ताना थानाधिकारी भजनाराम राम ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम गठित की गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि