
अलवर.
अलवर के कठूमर थाना अंतर्गत स्थानीय गांव बायडा में बीती रात आठ नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार कठूमर थाना क्षेत्र के तिगरिया गांव निवासी देवीसिंह चौधरी लक्ष्मणगढ़ से ट्रैक्टर की किस्त के लिए बैंक से 50 हजार रुपये की राशि निकालकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गुलहेड़ी के पास करीब सात-आठ बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर उस पर लाठी-फरसे से हमला कर दिया और 50 हजार की नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
इस जानलेवा हमले में देवीसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए वही पास ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत देखते हुए उसे अलवर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना के दौरान देवीसिंह का मोबाइल भी बदमाशों ने चकनाचूर कर दिया, जिससे वह पुलिस या अन्य किसी को भी फोन नहीं कर सका। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही है ताकि उनसे देवीसिंह से लूटी गई रकम जल्द ही बरामद की जा सके। देवीसिंह ने बताया यह वारदात बायडा में हुई लेकिन उनमें एक बदमाश गुलहेड़ी का कंवर गुर्जर भी था, जिसे उसने पहचान लिया था। दरअसल हाथापाई के दौरान देवी सिंह का हाथ कंवर सिंह के मुंह का तौलिया आ गया, जिसे उसने खिंच लिया तो उसे तौलिया लपेटे कंवर सिंह दिखाई दे गया। देवी सिंह ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी है और पुलिस पहले कंवर सिंह को ही तलाश कर रही है।
More Stories
विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान : टूलकिट और ट्रेनिंग स्कीम से जुड़ेंगे 12 नए ट्रेड्स
ममता रानी चौधरी बनीं लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर, यूपी में बड़े IPS तबादले
यीडा क्षेत्र में दो बड़ी कंपनियां कर रहीं 3500 करोड़ का निवेश