दौसा.
दौसा के बांदीकुई में टीका लगाने से नवजात की मौत मामले में परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बता दें ये पूरी घटना दौसा के बांदीकुई की है। उधर, डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि की 8 अगस्त को हमारे अस्पताल में दो डिलीवरी हुई थी, जिनको 9 अगस्त हेपेटाइटिस बी और बीसीजी का टीका लगाया गया था।
टीका लगाने के कुछ देर बाद दोनों बच्चें बदहवास हो गए। जिनको जयपुर रेफर किया गया, जहां एक की मौत हो गई तथा दूसरा स्वस्थ है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे लोग सिरम इंस्टीट्यूट के टीके काम में लेते हैं, हो सकता है कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी रह गई होगी। उधर बच्चों की मौत के बाद बीते दिन मृतक बच्ची के परिजनों ने बढियाल रोड पर जाम लगा दिया, जिसके चलते बसवा और बांदीकुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ समझाइश की और जाम खुलवाया।

More Stories
सशक्त, स्वाभिमानी व स्वावलंबी भारत बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं पीएम मोदीः रक्षा मंत्री
डॉ. मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल जी की विरासत ने भारत को दी नई दृष्टिः मुख्यमंत्री
क्रिसमस के दिन चर्च के बाहर बजरंग दल का हनुमान चालीसा पाठ, ‘जय श्रीराम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे