
चुरू.
जिले की रतनगढ़ तहसील के एक गांव में पिस्तौल के नोंक पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने रतनगढ़ थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि 11 जुलाई 2023 को परिचित होने के कारण गांव का ही एक लड़का दीपक परिवार वालों से मिलने उनके घर आया था।
उसने पीड़िता को मोबाइल नंबर देकर उससे अकेले में मिलने की बात की साथ ही घर में किसी को यह बात नहीं बताने के लिए भी कहा। इसके बाद उसी दिन शाम को उसने फोन करके पीड़िता से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। इस पर नाबालिग ने उसे मना करते हुए कहा कि दोबारा ऐसी बातें मत करना। इसके 10 दिन बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया। वह जब वहां पहुंची तो घर पर कोई नहीं था, जिसे देखकर वह वापस जाने लगी। इस पर आरोपी उसे हाथ पकड़कर कमरे में ले गया और विरोध करने पर मारपीट की और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके वीडियो बना लिए। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह लगेगा बेन, सावन माह से होगा शुरू
जयपुर में ED की रेड,रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सडीज, लैंडक्रूजर, घर में मिलीं 100 करोड़ की गाड़ियां सीज
हेलीकॉप्टर पर्यटन, धार्मिक यात्रा, जॉय राइड जैसी सेवाओं की योजना प्रस्तावित, सी-प्लेन सेवाओं के लिए भी राजस्थान संभावनाशील राज्य : नागरिक उड्डयन मंत्री