
बीकानेर.
बीते दो दिनों में हुई बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी। एक ओर जहां शहर के निचले इलाकों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया तो वहीं कुछ घंटों की बारिश का असर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी देखने को मिला। अस्पताल के वाई वार्ड में पहले तो छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, उसके बाद छत से टपकते पानी से पूरा वार्ड पानी-पानी हो गया।
हार्ट अस्पताल के आगे लगभग तीन-तीन फीट पानी भरने के कारण वहां मरीजों के परिजन अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोसते दिखाई दिए। अस्पताल के एफ वार्ड में तो जलजमाव के चलते उसे खाली ही करवाना पड़ा। वहीं जनाना अस्पताल में भी सीवर लाइन चोक होने के कारण सड़कों पर सीवर का पानी जमा हो गया, जिसके चलते मरीजों के तीमारदार परेशान दिखाई दिए।
More Stories
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमला: 12 की हत्या, 4 लड़कियां अगवा
मुंगेर में ललन सिंह का जनसंपर्क: जनता की समस्याएं सुनीं, अपराध और सीट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान
परिवार ताजमहल देखने गया, बुजुर्ग को कार में हाथ-पैर बांधकर छोड़ गए