जयपुर/भिवाड़ी.
भिवाड़ी में ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने और शोरूम के दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक को दिल्ली पुलिस ने कल पकड़ लिया है। इसे भिवाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब राजस्थान पुलिस टीम यहां आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान के भिवाड़ी जिले में कमलेश ज्वैलर्स शोरूम में पिछले सप्ताह ही डकैती हुई थी।
आरोपियों ने जाते-जाते शोरूम मालिकों को गोली मार दी थी। घटना के बाद पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर का ही रहने वाला है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछभी कहने से बच रही है। पुलिस की 10 अलग-अलग टीमें मामले में छापेमारी कर रही है।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि