जयपुर/भिवाड़ी.
भिवाड़ी में ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने और शोरूम के दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक को दिल्ली पुलिस ने कल पकड़ लिया है। इसे भिवाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब राजस्थान पुलिस टीम यहां आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान के भिवाड़ी जिले में कमलेश ज्वैलर्स शोरूम में पिछले सप्ताह ही डकैती हुई थी।
आरोपियों ने जाते-जाते शोरूम मालिकों को गोली मार दी थी। घटना के बाद पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर का ही रहने वाला है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछभी कहने से बच रही है। पुलिस की 10 अलग-अलग टीमें मामले में छापेमारी कर रही है।

More Stories
उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाई कोर्ट के आदेश पर लगी रोक
दिल्ली में मुफ्त बस सफर का तरीका बदलने वाला, पिंक सहेली कार्ड के साथ नए सिस्टम की तैयारी पूरी
प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का जनसेवा अनुष्ठान