भरतपुर.
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश सोमवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए माना कि सवाई माधोपुर जिले में डीग को छोड़ दें तो अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा साइबर क्राइम था, जिस पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने प्रभावी कार्रवाई की है। अक्सर बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन की शिकायतें आती रहती थीं, जिस पर भी प्रभावी अंकुश लगाया गया है।
भतरपुर आईजी जिले के दौरे पर रहने के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृत शहर कार्यालय व मानटाउन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके बाद जिले के आला पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराध नियंत्रण एवं पेंडिंग मुकदमों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पूर्व आईजी भरतपुर को पुलिस की ओर से गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी भरतपुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृत शहर कार्यालय तथा मानटाउन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। जिले में बहुत अच्छा काम हुआ है। खासकर बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रभारी कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया है। विशेषतौर पर जिले में डीग को छोड़ दें तो अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा साइबर क्राइम था, जिस पर प्रभावी काम किया गया है। जिले में अपराधों पर अधिक प्रभावी नियंत्रण कैसे बढ़ाया जाए इस कार्य योजना पर चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि