राजस्थान-टोंक में वकील पर जानलेवा हमला, कोर्ट से लौटते समय अपराधियों ने सरियों से पीटा

टोंक.

शहर में कोर्ट से घर लौट रहे वकील पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल वकील का टोंक के सआदत अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल वकील ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि एक मामले में पुलिस की मदद किए जाने से नाराज बदमाशों ने यह काम किया है।

वकील पर हुए जानलेवा हमले की घटना पर टोंक के बार एसोसिएशन ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। घायल वकील आसिम पठान ने बताया कि बीती शाम कोर्ट से कामकाज निपटाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान मोतीबाग रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने लाठी-सरिये से हमला कर दिया और हमले के बाद बेसुध होकर गिरे वकील को आरोपी जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल वकील को सआदत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पीड़ित वकील का कहना है किसी मामले में पुलिस की मदद किए जाने से नाराज बदमाशों ने उन पर हमला किया है। वहीं मामले को लेकर बार एसोसिएशन टोंक के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने भी मामले मे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  मामले को लेकर बार एसोसिएशन कल पुलिस अधिकारीयों को ज्ञापन भी सौंपेगी। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने घायल वकील का मेडिकल करवाकर नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।