देवास
खातेगांव तहसील की उप स्वास्थ्य केंद्र मोरझाल पर प्रभारी डॉक्टर परवेज मंसूरी ने नहीं किया झंडा बंधन,नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया घेराव और एसडीएम तहसीलदार सहित जिला कलेक्टर को दी इसकी जानकारी,सूचना मिलने पर खातेगांव स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंची !उप स्वास्थ्य केंद्र मौके पर बनाया पंचनामा, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो और डॉक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई। देश में सभी शासकीय एवं भावनाओं पर ध्वजारोहण किया है मगर उप स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण ना होने से जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर से सवाल कर वीडियो वायरल किया डॉक्टर ने जनप्रतिनिधियों को कहा की तबीयत खराब होने की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाया ऐसा कहते नजर आ रहे हैं।

More Stories
ABVP ने बाबूलाल गौर कॉलेज में की इकाई की घोषणा, रिछारिया और ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी
‘झुंड बनाकर आओगे तो क्या मैं झुक जाऊंगा?’ IAS ने पटवारियों को लताड़ा, नेताओं के दबाव में न आएं चेतावनी
पूर्व मंत्री दीपक जोशी का कांग्रेस नेत्री के साथ डांस वीडियो वायरल, पल्लवी ने मेहंदी का वीडियो भी शेयर किया