बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साईडिंग में 15 मई को प्रात: 10 बजे से सवारी गाडियों के दुघर्टनाग्रस्त होने के कारण उत्पन्न हुई आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले बचाव कार्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं मंडल संरक्षा विभाग, रेल आपदा प्रबंधन टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
इस अभ्यास प्रदर्शनी के फलस्वरूप 15 मई को प्रात: 6 बजे से शाम 4 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साईडिंग के सामने रोड़ (मधुबनी रोड़) को आम जनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। इस दौरान आम जनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तारबहार रोड़ उपलब्ध है।

More Stories
डिप्टी सीएम साव ने दी राजधानी को बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर की मंजूरी
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी की मार, अगले 48 घंटे में 3° तक गिर सकता है तापमान
मुख्यमंत्री से अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की