
रायगढ़
बरसात के मौसम में प्रकृति अपनी पूरी रौनक के साथ नजर आती है और इसी दौरान लोग प्राकृतिक स्थलों जैसे वॉटरफॉल और नदियों का आनंद लेने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा में स्थित वॉटरफॉल भी ऐसा ही एक आकर्षण बन गया है, जहां हर साल बारिश के दिनों में लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
हालांकि, इस बार पुलिस ने समय रहते बड़ा कदम उठाया है। 100 फीट ऊंचे झरने पर नहाते समय छलांग लगाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए परसदा वॉटरफॉल पर पुलिस का पहरा लग गया है। वहीं क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड भी लगाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि झरने के पास स्टंटबाजी जैसी हरकतें जानलेवा हो सकती हैं। पूर्व में भी कई बार ऐसे स्टंट में लोग जान जोखिम में डाल चुके हैं। संभावित हादसों को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए झरने के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।
More Stories
मुख्यमंत्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के तबादले, नम्रता जैन बनीं रायपुर की अपर कलेक्टर
ऑपरेशन महादेव : आतंक पर करारा प्रहार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों के साहस को किया नमन