हिमाचल
विश्व विख्यात घाटी बीड बिलिंग में मानसून सीजन के चलते पैराग्लाइडिंग पर जिला पर्यटन विभाग व प्रशासन ने रोक लगा दी है। मानसून सीजन में मौसम के अनुकूल न हो पाने के कारण बिलिंग में सोलो व टैंडम दोनों उड़ानों पर सोमवार से रोक रहेगी। एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन नहीं चाहता कि मानसून सीजन में उड़ानों के दौरान किसी भी पर्यटक या पायलट की जान को खतरा पैदा हो। इसके चलते हर वर्ष बिलिंग में बरसात के समय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जाता है व बरसात खत्म होते ही बिलिंग में उड़ानों का दौर शुरू हो जाता है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 15 सितम्बर तक लगी रोक के दौरान यदि किसी ने जारी फरमानों या नियमों की अवहेलना की तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगने के चलते अब पर्यटकों को बरसात के खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद ही वे टैंडम उड़ानों का आनंद ले पाएंगे।

More Stories
J&K अलर्ट: नरबल–तांगमर्ग हाईवे पर हर वाहन की सख्त जांच, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
बेंगलुरु में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान, 400 से अधिक घरों पर एक्शन
10 साल की उम्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा बने सरवन सिंह, बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित