
अलीगढ़
जिले में इस बार 852 ग्राम प्रधान, 1142 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) व 46 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर आगामी पंचायत चुनाव होगा। पंचायती राज विभाग ने शनिवार को अनंतिम परिसीमन जारी कर दिया है। पिछले वर्ष के मुकाबले जिले में इस बार 14 बीडीसी के पद कम हुए हैं। इसमें लोधा, धनीपुर, चंडौस व टप्पल प्रभावित हुए हैं। इसी तरह लोधा ब्लाक में एक जिला पंचायत सदस्य का पद कम हुआ है।
टप्पल ब्लाक में इस बार एक पंचायत की बढ़ोतरी हुई है। अब लोगों के पास अनंतिम प्रकाशन पर 29 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका है। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण होगा। छह से 10 अगस्त तक अंतिम सूची जारी होगी। बीडीसी पद के लिए ब्लाक कार्यालय व जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती हैं।
पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव के लिए अंततिम परिसीमन किया जारी
पिछले दिनों शासन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्ड निर्धारित के लिए आदेश जारी किया गया था। इसमें पंचायती राज विभाग की ओर से 18 से 22 जुलाई तक वार्डों का निर्धारण किया गया। अब शनिवार को इस निर्धारण की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया।
इस सूची के अनुसार 2021 में अंतिम बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे। इसमें जिले के 12 ब्लॉक में कुल 867 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए, लेकिन कुछ समय बाद 16 ग्राम पंचायतों को नगरीय निकायों के विस्तारीकरण में शामिल कर दिया।
29 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक दावे-आपत्ति दर्ज कराने का है अब मौका
ऐसे में कुल पंचायतों की संख्चा 851 हो गई। पूर्व की वर्षों में नगर पंचायत के रूप में तब्दील हुईं टप्पल को भी कुछ समय बाद ग्राम पंचायत बना दिया गया। ऐसे में अब फिलहाल जिले में 852 ग्राम पंचायत हैं। इसी तरह पिछले चुनाव में जिले में बीडीसी के कुल 1156 वार्ड थे, लेकिन इस बार यह 1142 ही रह गए हैं। लोधा, धनीपुर व चंडौस ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पदों में कमी आएगी।
टप्पल ब्लॉक में बढ़ोतरी की गई। इसी तरह लोधा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य का एक पद कम हो गया है। ऐसे में इस बार महज 46 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव होगा।
इस तरह रहेगा आगे का कार्यक्रम
29 जुलाई से दो अगस्त 2025 तक प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
तीन अगस्त से पांच अगस्त 2025 तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
छह अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इस तरह आएगा बदलाव
पद, अंतिम चुनाव, आगामी चुनाव
प्रधान, 867, 852
बीडीसी, 1156, 1142
जिला पंचायत सदस्य, 47, 46
पंचायत चुनाव के वार्ड निर्धारण के बाद परिसीमन का अतंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। अब लोग इस पर दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद अंतिम प्रकाशन होगा। यतेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी
More Stories
हाड़ौती में मानसून की वापसी: नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा
‘उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता’, राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर: सचिव ने की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश