
नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स का हुआ शुभारंभ
पूर्व मंत्री एवं विधायक ने किया
शुभारंभ कहा उपचार की बेहतर सुविधा के लिए एक और कदम
रीवा
संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल में करीब 40 लाख रूपये की लागत से बनी ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ओटी एवं पहले मंजिल में एक करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इसका शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
पूर्व मंत्री एवं विधायक ने कहा कि रीवा जिले को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना है इसके प्रयास लगातार जारी है इसी कड़ी में मॉड्यूलर ओटी ऑर्थोपेडिक का भी शुभारंभ किया गया है। जिसमें हड्डी से जुड़े रोगों के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके जिससे उन्हें अन्य प्रदेश एवं जिलों का रुख न करना पड़े सारी चिकित्सकीय सुविधाएं संजय गांधी अस्पताल में ही मिल जाए।
नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर में सभी सीएजसी एवं हाईवे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्टाफ को आपातकालीन सेवा में चिकित्सा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
More Stories
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
अनूपपुर में एसडीएम कमलेश पुरी ने पदभार संभाला