पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने साइकोलॉजिस्ट और महिला साइकोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए भर्तियां निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 के जरिए जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 16 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
पंजाब नेशनल बैंक के इस भर्ती के माध्यम से जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 69 वर्ष होनी चाहिए. क्योंकि पैनल में शामिल साइकोलॉजिस्ट की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है.
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने की शैक्षणिक योग्यता
बैंक में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से साइकोलॉजिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट (M.A.) की डिग्री होनी चाहिए. पीएचडी या एम.फिल धारकों को वरीयता दी जाएगी. काउंसलिंग थेरेपी, विशेष रूप से CBT (कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी) में सर्टिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.
पंजाब नेशनल बैंक में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन पंजाब नेशनल बैंक के इस भर्ती के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 100,000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा. यह एक समेकित वेतन होगा और इसमें किसी प्रकार के अतिरिक्त भत्ते/सुविधाएं शामिल नहीं होंगी.
पंजाब नेशनल बैंक में ऐसे होगा चयन
पंजाब नेशनल बैंक के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों चयन आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी