नई दिल्ली
आईपीएल 2024 में अभी तक एक ही टीम अजेय है, जो राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स की इस सफलता में रियान पराग का बड़ा हाथ है, जो नंबर चार पर खेलकर टीम के लिए संकटमोचक बने हुए हैं। वे ऑरेंज कैप की रेस में भी लगातार बने हुए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा दावा रियान पराग को लेकर किया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने कहा है कि पिछले साल रियान पराग के अंदर थोड़ा ईगो था।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व स्पिनर ने रियान पराग की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने इस साल मैच्योरिटी दिखाई है। यूट्यूब चैनल पर एनडीटीवी के साथ किए ब्रॉडकास्ट में ब्रैड हॉग ने राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग को लेकर बात की। उन्होंने पहले टीम को लेकर कहा, "मेरे हिसाब से राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है। जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा लाइनअप सेट किया है वह मुझे पसंद है। अगर संदीप शर्मा भी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह उनके लिए छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में जुड़ सकते हैं।"
उन्होंने आगे रियान पराग को लेकर कहा, "और जब मैं युवा (रियान) पराग को देख रहा हूं तो मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है। वह आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। मुझे उसकी ऊर्जा पसंद है और वह जिस तरह से फील्डिंग करता है वह मुझे पसंद है। मुझे लगता है कि वह इस साल वास्तव में मैच्योर हो गया है। पिछले साल, मुझे लगता है कि वह उस पर थोड़ा अकड़ गया था।"
ब्रैड हॉग ने आगे कहा, "मैं यह अनादरपूर्वक नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले साल उनमें थोड़ा ईगो था। ईगो अभी भी है, लेकिन वह नियंत्रण में है। उन्हें खुद पर भरोसा है और वह अब टीम में अपनी जगह पक्की करने की बजाय इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं।" हो सकता है कि रियान पराग को लेकर ब्रैड हॉग ने इसलिए ईगो वाली बात कही है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल एक ट्वीट किया था कि मुझे लगता है कि मैं आईपीएल 2023 में एक ओवर में 3 छक्के लगा सकता हूं। रियान पराग ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, करीब 50 मैच खेलकर भी वे टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे, लेकिन आईपीएल 2024 में उनको नई भूमिका दी गई है, जिसमें वे फिट बैठ रहे हैं। वे 185 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का है।
More Stories
तीसरा टेस्ट : लगातार बारिश ने रोका पहले दिन का खेल, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0
मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
कश्यप, बिष्ट, रावल को पहली बार भारतीय महिला टीम में जगह, रेड्डी बाहर