अजमेर.
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को अजमेर की सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनीस मारोठिया ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 सालों से छात्र नेता चुनावों को लेकर तैयारी कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव शिक्षा का एक अंग है, लेकिन प्रदेशभर में विरोध करने के बाद भी सरकार छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है। इसको लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज इसी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्दी छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनीश मारोठिया, नवीन कोमल, लक्की जैन सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
दिल्ली की हवा हुई जहरीली! AQI 421 पर पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल
UP को मिला नया वंदे भारत ट्रेन तोहफा! सहारनपुर-लखनऊ एक्सप्रेस शुरू, जानिए रूट और टाइम टेबल
4 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ करेंगे घर-घर सत्यापन