
ईटानगर
अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) खांडू सरकार को समर्थन देगी। मेघालय के मुख्यमंत्री कानरेड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। एनपीपी के प्रदेशाध्यक्ष थांगबांग वांगम ने कहा कि पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में लोगों के जनादेश को स्वीकार किया है और हम खांडू सरकार को समर्थन देंगे।
लोगों के कल्याण के लिए सदैव काम करते रहेंगे- वांगम
लोंगडिंग-पुमाओ सीट से जीत दर्ज करने वाले वांगम ने कहा कि पार्टी का राज्य, क्षेत्र और देश के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। हमारी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ क्षेत्रीय आकांक्षाएं हैं और हम राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए सदैव काम करते रहेंगे।
नशे के खतरे से निपटने पर दिया जोर
वांगम ने विकास, युवा रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और नशे के खतरे से निपटने के प्रति पार्टी के फोकस को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हम नशामुक्त समाज के लिए काम करेंगे और हम नशे के आदी लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से जागरूक करेंगे। नशे के आदी लोगों को भी सामान्य जीवन जीने का दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।
More Stories
उपराष्ट्रपति चुनाव में IND गठबंधन की रणनीति तेज, साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी
राहुल गांधी की रणनीति फेल? मोहन सरकार पर नहीं पड़ा कोई असर, पार्टी बदलाव भी बेअसर
साध्वी को बरी किए जाने के बाद बदले दिग्विजय के तेवर, ‘हिंदू आतंकवाद’ पर नरम रुख