सीतापुर
सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अदीब ने मुलाकात की है। बीते शनिवार को उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला ने पिता से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार को पत्नी व बेटे ने आजम खां से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद तंजीम ने कहा कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है।
उन्होंने बताया कि आजम खां की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। इतनी गर्मी है और उन्हें एक कोठरी में बंद कर रखा गया है। साथ ही बताया कि जमानत की कार्यवाही तेजी से चल रही है। मुलाकात के दौरान वह अपने साथ आम की टोकरी लेकर पहुंचे। बेटे ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते आम के साथ कुछ आवश्यक दवाइयां भी उन्हें दी हैं।

More Stories
विपक्ष हर मुद्दे को केवल वोट बैंक के नजरिए से देखता है, चाहे किसान हों या दलित: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नेता प्रतिपक्ष ने की सीएम विवेकाधीन कोष की सराहना, सीएम योगी ने आभार के साथ गिनाए सपा काल के घोटाले
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अटल महानायक’ पुस्तक का किया विमोचन