भोपाल
मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गीत "वन्देमातरम" एवं राष्ट्र -गान "जन-गण-मन" का गायन 2 जून को प्रात: 10:15 बजे किया जाएगा। 1 जून को शासकीय अवकाश होने के कारण राष्ट्र गीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन 2 जून को किया जायेगा। इसमें मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन पटेल पार्क में किया जाता है।

More Stories
उज्जैन में गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट, श्रद्धालु सीधे पार्किंग तक पहुंच रहे
इंदौर में दूषित पानी से 8 मौतें, प्रशासन ने किया कड़ा एक्शन, सर्वे में 1200 से ज्यादा बीमार पाए गए
एमपी में कोहरे और ठंड का कहर, खजुराहो और रीवा में विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर