
अजमेर.
अजमेर स्थित मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयानों को लेकर उन्हें दरगाह में खादिमों की दूसरी संस्था के विरोध का सामना करना पड़ा था। वहीं दरगाह के कुछ खादिम सरवर चिश्ती के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे।
इसके बाद अजमेर में मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने सरवर चिश्ती के द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि जो मुस्लिम समाज के मुद्दों को उठाएगा, मुस्लिम समाज उनके साथ खड़ा है। अजमेर मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले मुस्लिम समाज के सभी वर्गों की बैठक शहर के मैजेस्टिक होटल में आयोजित की गई, जिसमें सभी ने एकजुट होकर कहा कि समाज के मुद्दे उठाने वाले और आवाज बुलंद करके निष्पक्ष बात रखने वाले समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुस्लिम समाज खड़ा है। सभी ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की कुछ लोग समाज के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रहे हैं ऐसे लोग समाज को एकजुट होने से रोकने का काम कर रहे हैं। बैठक में अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरवर चिश्ती मुस्लिम समाज और मोहम्मद साहब को लेकर की जा रही अनर्गल टिप्पणियों और सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह को लेकर की की जा रही अनर्गल बातों को लेकर मुखरता से समाज का पक्ष रख रहे हैं, अजमेर जिले का समस्त मुस्लिम समाज इन मुद्दों को लेकर सरवर चिश्ती के साथ खड़ा है।
More Stories
दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, लाल जूते बने सुराग, दो बदमाशों पर 1-1 लाख का इनाम
शारदीय नवरात्र से होगा मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ: मुख्यमंत्री
आबकारी विभाग लखनऊ द्वारा अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई