
नई दिल्ली
ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 4.8% की तेजी आई और यह 1975 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। मल्टीबैगर स्टॉक KPI ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने आज 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, इसका मतलब है कि कंपनी का एक इक्विटी शेयर अब 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित हो जाएगा। इसका 52 वीक का हाई 2,109.25 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 320.83 रुपये है। इसका मार्केट कैप 11,499.81 करोड़ रुपये है।
शेयरों का शानदार रिटर्न
गुरुवार, 23 मई को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर बीएसई पर 1920.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 22 मई, 2024 को अपने पिछले बंद से 2 प्रतिशत अधिक था। कंपनी ने अपने निवेशकों को छह महीने में लगभग 140 फीसदी, YTD आधार पर 102 फीसदी, एक साल में 430 फीसदी और दो साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सक्रिय कंपनी ने शेयर बाजार को इस फैसले की सूचना देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। केपीआई ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने ‘एक या अधिक किस्तों में क्यूआईपी के माध्यम से परिवर्तनीय या विनिमय-योग्य इक्विटी शेयर या किसी अन्य इक्विटी-लिंक्ड प्रतिभूतियों या अन्य प्रतिभूतियों को जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है।’
मार्च तिमाही के नतीजे
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में मार्च तिमाही के लिए समेकित नेट प्रॉफिट में 35.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री 58.6 फीसदी बढ़कर 289.40 करोड़ रुपये हो गई।
More Stories
अडानी पोर्ट पर बैन के बाद रूसी टैंकर ने बदला रूट, भारत को मिलेगा 10 लाख बैरल कच्चा तेल
सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल: 10 ग्राम सोना ₹1.10 लाख पार, चांदी ₹1.29 लाख के करीब
दूध की कीमतों में बड़ी राहत: 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता, घी-पनीर और आइसक्रीम के दाम भी घटे