अलवर.
अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने सिलेसिलेवार चोरी व नकबजनी की वारदातें करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार किए गए चोर हाल ही में केदलगंज क्षेत्र में एक व्यापारी से गल्ला छीनकर फरार हो गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शहर में होती सिलसिलेवार चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था।
पुलिस ने एक स्पेशल टीम में तकनीकी एवं आसूचना तंत्र की सहायता से सौरभ जाटव निवासी दिवाकरी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना में शामिल 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने करीब 1 दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, 6 हजार रुपये, तीन मोबाइल, एक कैमरा, एक लकड़ी का गल्ला व अन्य कागजात बरामद किए हैं।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि