एमपी में 25 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार, सबसे ज्यादा असर ओबीसी वर्ग पर – जानें किस जिले में हालात बेहतर

भोपाल
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा ओबीसी वर्ग के हैं। राज्य के रोजगार पोर्टल पर 25 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 10.46 लाख से ज्यादा युवा ओबीसी वर्ग के हैं। यह संख्या बाकी सभी वर्गों से बहुत ज्यादा है। कांग्रेस एमएलए आतिफ अकील और संजय उइके ने विधानसभा में सवाल पूछे थे। इन सवालों के जवाब में यह जानकारी सामने आई है।

एमपी सरकार का कहना है कि बेरोजगारी में 0.56% की कमी आई है। लेकिन, यह कमी बहुत मामूली है। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा कहना शुरू कर दिया है। पर लोगों का मत है कि नाम बदलने से युवाओं को नौकरी नहीं मिल जाएगी।

25 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है। राज्य के रोजगार पोर्टल पर 2568321 'आकांक्षी युवाओं' ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 13.91 लाख पुरुष और 11.76 लाख महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा ओबीसी वर्ग के हैं। इनकी संख्या 10 लाख के पार है। इनमें 5.73 लाख पुरुष और 4.72 लाख महिलाएं शामिल हैं। अन्य वर्गों की बात करें तो 4.69 लाख युवा एससी वर्ग के हैं। 4.18 लाख युवा एसटी वर्ग के हैं। 6.34 लाख युवा सामान्य वर्ग के हैं। इससे पता चलता है कि ओबीसी युवाओं में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

विपक्ष ने उठाए सवाल
सरकार का कहना है कि बेरोजगारी में थोड़ी कमी आई है। सरकार के अनुसार 48624 कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह 0.56% की कमी है। लेकिन, कांग्रेस एमएलए इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ नाम बदल रही है। 'आकांक्षी युवा' कहने से नौकरी नहीं मिल जाएगी।

सबसे कम और ज्यादा बेरोजगार यहां
सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा सागर जिले में हैं। सबसे कम बेरोजगार युवा पांढुर्ना जिले में हैं। 21 जिलों में 50000 से ज्यादा बेरोजगार युवा हैं। 34 जिलों में यह संख्या 50000 से कम है। सरकार का कहना है कि वह युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रही है। लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। युवाओं को रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है।