
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसूत्र सत्र आज से शुरू हो रहा है इस दौरान 13 मंत्री 550 प्रश्नों का सामना करते हुए सदन में जवाब प्रस्तुत करेंगे। मानसूत्र सत्र 21 जुलाई तक चलेगा, इस दौरान सरकार तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी वहीं अंतिम दिन विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी।
कल पहले दिन भाजपा विधायक विद्या रतन भसीन को श्रध्दांजलि के बाद सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। उसके बाद तीन दिन सदन में हंगामे के बीच कार्रवाई चलेगी। इस दौरान 13 मंत्री 550 प्रश्नों का सामना करेंगे। वहीं सरकार की तरफ से तीन विधेयक की सूचना दी गई है, इतने ही और आ सकते हैं। 21 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है हालांकि इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी वह सरकार की खामियों और कथित घोटालों को सदन में सार्वजनिक करने का अवसर लेना चाह रहा है।
More Stories
ईओडब्ल्यू के दूसरे चालान में चौंकाने वाले खुलासे, घोटाले में मिली रकम से 1500 करोड़ पार्टी फंड के नाम पर दिए
सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया सघन निरीक्षण