बीना
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के साथ गए तीन आरोपितों में से एक को सोमवार सुबह पुलिस ने सागर जिले के बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत बसाहरी गांव से गिरफ्तार किया है। यहां से आनंद कुर्मी अपने पैतृक गांव मिर्जापुर से करीब दस किलोमीटर दूर बसाहरी में अपने रिश्तेदार के घर रुक था। मेघालय पुलिस टीम ने रविवार रात को डेरा डाल लिया। डीएसपी एसए संगमा सहित पांच सदस्यीय मेघालय पुलिस टीम बीना एसडीओपी नितेश पटेल के साथ बीना और खिमलासा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आरोपित से दोपहर एक बजे तक पूछताछ की गई, इसके बाद उसे लेकर मेघालय पुलिस इंदौर रवाना हो गई है। आरोपित आनंद इंदौर में काम करता था और मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के चचेरे भाई का दोस्त बताया जा रहा है।

More Stories
भागीरथपुरा कांड पर कांग्रेस की न्याय यात्रा, इंदौर में दिग्विजय सिंह ने उठाई न्यायिक जांच की मांग
तेज रफ्तार बनी काल: छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत
युवा दिवस पर सुबह 9 बजे से मॉडल स्कूल में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार