इरनवीर, केतन और तेजश की घातक गेंदबाजी
भोपाल
रेलवे मैदान में खेली जा रही मास्टर्स कप जूनियर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अरेरा और किंग्डम के बीच मैच खेला गया। किंग्डम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। किंग्डम की टीम 19 ओवर में मात्र 73 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। उनकी ओर से अक्क्षांश 21 रन और अथर्व ने 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि बाकी के बल्लेबाज कोई खास काम नहीं कर सके। इरनवीर ने और केतन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि तेजंश को 2 विकेट, रुद्राक्क्ष और अभिनव को 1-1 सफलता मिली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से युवराज ने 23 रन और अनवी ने 17 रनों की नाबाद पारियां खेलीं। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड वरिष्ठ क्रिकेटर शान्ति कुमार जैन द्वारा दिया गया। इस मौके पर रेलवे यूथ के सीनियर कोच नंतजीत सिंह उपस्थित रहे।

More Stories
शुभमन गिल की पहली पसंद क्यों नहीं शमी? चयन पर उठे बड़े सवाल
कोलकाता में टीम इंडिया अलर्ट! विपक्ष की ‘खतरनाक तिकड़ी’ बनेगी सबसे बड़ी चुनौती
रोहित के बाद अब हार्दिक भी मानेंगे BCCI की नसीहत, कोहली पर निर्णय बाकी