अपने कल्याण के लिए भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चले मानव जाति, महावीर जयंती पर बोले प्रतीक सागर

दौसा.

दौसा में आज भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जैन धर्म के अनुयायियों ने प्रतीक सागर जी महाराज की अगुवाई में पुराने जैन मंदिर से भगवान आदिनाथ जैन मंदिर तक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया। गाजे-बाजे के साथ के निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया।

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम ने प्रतीक सागरजी महाराज ने कहा कि मानव जाति अपने कल्याण के लिए भगवान महावीर के पांच अनु्व्रतों को स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि महाविनाश से बचने के लिए भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।